Msin.in
Powered by Blogger

[PDF] Hanuman Ashtak PDF | संकटमोचन हनुमानाष्टक अर्थ सहित

sankat mochan hanuman ashtak pdf
जब आदमी कई तरह की कठिनाइयों से घिरा होता है तो उन कठिनाइयों से बाहर आने कि लिए हनुमानाष्टक और हनुमान चालीसा का पाठ हनुमानलला की साधना में सबसे लाभदायक साबित होता है। हमारे जीवन में चाहें कितना भी मुश्किल वक्त चल रहा हो 'संकटमोचन हनुमानाष्टक' का नित्य पाठ अतिशीघ्र लाभ करता है। श्री हनुमान जी बालकाल में बहुत ही शरारती और नटखट थे। उन्हें बालकाल में ऋषियों ने श्राप दिया था कि वह अपनी सारी शक्तियों को बिल्कुल भूल जाएंगे तथा किसी दूसरे के स्मरण दिलाने पर ही उन्हें स्वयं की शक्तियां याद आएगी। श्री हनुमान के भक्त हनुमानाष्टक के द्वारा हनुमानलला को उनकी अलौकिक शक्तियों और पराक्रम को याद दिलाते हैं और उनसे स्वयं के जीवन की परेशानियों को समाप्त करने के लिए विनती करते हैं। जिस प्रकार आपने Hanuman Chalisa का PDF डाउनलोड किया था, उसी प्रकार आप यहां नीचे हनुमानाष्टक के lyrics अंत में दिये गये download बटन पर क्लिक कर Shri Hanuman Ashtak PDF डाउनलोड कर सकते है..

ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक हनुमानाष्टक का नित्य पाठ करना अत्यंत लाभदायक माना जाता है। कहा जाता है कि विशेषकर हर मंगलवार को हनुमानाष्टक का नियमानुसार पाठ से शरीर के कष्टों से भी मुक्ति मिलती हैं।


Hanuman Ashtak PDF Lyrics | श्री संकटमोचन हनुमानाष्टक



DOWNLOAD

आप Hanuman Ashtak in Hindi PDF की ही तरह श्री हनुमान जी से जुड़ा बजरंग बाण, हनुमान आरती और हनुमान बाहुक भी नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर PDF में download कर सकते है-

  • संपूर्ण बजरंग बाण (PDF)
  • श्री हनुमान जी की आरती (PDF)
  • श्री हनुमान बाहुक (PDF)

हनुमानाष्टक का पाठ कैसे करें? | Hanuman Ashtak Path


सनातन धर्म में संकटमोचन हनुमान जी को शिव जी का एक अवतार माना जाता है। श्री हनुमानाष्टक का पाठ समस्त समस्याओं और विपत्तियों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। कहा जाता हैं कि हर मंगलवार के दिन हनुमानाष्टक के विधिपूर्वक पाठ से शरीर के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

श्री हनुमानाष्टक का पाठ किस तरीके से करना चाहिए इसके विषय में कोई विशेष विधि विधान नहीं है। इस अष्टक का पाठ किसी भी समय और कहीं भी किया जा सकता है। फिर भी यदि आप बहुत जल्द लाभ पाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ विशेष नियम है, जो इस प्रकार हैं-

Shri Hanuman Ashtak Path प्रारम्भ करने के लिए सबसे पहले हनुमान जी के साथ भगवान राम की एक तस्वीर रखकर उसके सामने मन को एकाग्र करके बैठ जाए। उसके बाद हनुमान जी और राम जी की तस्वीर के आगे शुद्ध घी का दीपक जलाए और वही पर एक तांबे के लोटे या गिलास में जल भरकर भी रख दें। इसके बाद पूरे श्रद्धा भाव से हनुमानाष्टक का पाठ शुरू करें।

जब पाठ समाप्त हो जाये तो यदि आपने अपने जीवन के कष्टों या समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए यह पाठ किया है तब आप तांबे के लोटे या गिलास में रखे जल को स्वयं पी ले और यदि आपने यह पाठ दूसरे के लिए किया है तो उसे वह जल पीला दे। जल के साथ आप श्री हनुमान जी को तुलसी के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं। तुलसी के पत्ते पाठ को और अधिक सार्थक बनाते हैं। पाठ की समाप्ती पर इन पत्तों को स्वयं खा ले या दूसरों को खिला दें।

इस विशेष विधि से पाठ करने पर कोई भी व्यक्ति जीवन के सभी प्रकार के दुखों और कष्टों से छुटकारा पा जाता है।

हनुमानाष्टक पाठ का लाभ | Hanuman Ashtak Benefits


श्री संकटमोचन हनुमानाष्टक के पाठ से व्यक्ति को अनेक लाभ होते हैं -

  • जो व्यक्ति प्रतिदिन हनुमानाष्टक का पाठ करता है उसे जीवन किसी भी प्रकार के संकट और कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता और अगर जीवन में किसी भी प्रकार की समस्याएं आती भी है तो बहुत जल्द खत्म हो जाती हैं।

  • इसका नियमित रूप से पाठ करने वाले व्यक्ति का बौद्धिक विकास होता है और मानसिक शक्ति एवं शारीरिक बल में असाधारण वृद्धि होती है।

  • संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करने वाले व्यक्ति को कभी कोई रोग नहीं होता, वह एक स्वस्थ जीवन बिताता है।

  • इसके पाठ से परिवार में धन की कमी नहीं होती, नकारात्मक शक्तियां को दूर रहती है, शांति और आपसी प्रेम हमेशा बना रहता है।

  • संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करने से आपके दुश्मनों का नाश होता है और आपका बुरा चाहने वाले लोगों से आपकी रक्षा होती है।

  • ज्योतिषविदों का कहना है कि इस सकटमोचन पाठ से कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति बहुत मजबूत होती है।

Home » PDF

Popular

  • श्रीमद्भगवद्गीता संपूर्ण अध्याय व्याख्या सहित
  • पंचतंत्र की 27 प्रसिद्ध कहानियाँ
  • तेनालीराम की चतुराई की 27 मजेदार कहानियां
  • संपूर्ण गीता सार - आसान शब्दों में जरूर पढ़े
  • स्वामी विवेकानंद की 5 प्रेरक कहानियाँ
  • श्रेष्ठ 27 बाल कहानियाँ
  • Steve Jobs की सफलता की कहानी
  • महापुरूषों के प्रेरक प्रसंग
  • बिल गेट्स की वो 5 आदतें जिनसे वे विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बनें
  • शिव खेड़ा की 5 प्रेरणादायी कहानियाँ
  • विद्यार्थियों के लिए 3 बेहतरीन प्रेरक कहानियाँ
  • दुनिया के सबसे प्रेरक 'असफलताओं' वाले लोग!

eBooks (PDF)

  • संपूर्ण सुन्दरकाण्ड (गीताप्रेस) (PDF)
  • संपूर्ण चाणक्य नीति (PDF)
  • श्रीमद्भगवद्गीता (गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित) (PDF)
  • शिव ताण्डव स्तोत्र अर्थ सहित (PDF)
  • दुर्लभ शाबर मंत्र संग्रह (PDF)
  • श्री हनुमान बाहुक (PDF)
  • श्री दुर्गा सप्तशती (PDF)
  • श्री हनुमान चालीसा (अर्थ सहित) (PDF)
  • संपूर्ण शिव चालीसा (PDF)
  • एक योगी की आत्मकथा (PDF)
  • स्वामी विवेकानंद की प्रेरक पुस्तकें (PDF)
  • संपूर्ण ऋग्वेद (PDF)
  • संपूर्ण गरुड़ पुराण (PDF)
  • कबीर के दोहे अर्थ सहित (PDF)
  • रहीम के दोहे अर्थ सहित (PDF)
  • रैदास के पद अर्थ सहित (PDF)

Important Links

  • हमारे बारे में
  • संपर्क करें

©   Privacy   Disclaimer   Sitemap