About Us
Motivationalstoriesinhindi.in में आपका स्वागत हैं। मैं इस ब्लॉग के माध्यम से उन हजारों लोगों को गुणवक्ता पूर्ण प्रेरणादायिक कहानियाँ, आलेख, PDF, E-Book आदि को पहुँचाना चाहता हूँ, जो अपने जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा रखते हैं और जिनका इरादा प्रेरणा-स्रोत को पढ़कर तथा अपने आप को प्रेरित कर जीवन में सफल होना हैं।
दोस्तों, संसार के सभी व्यक्त्तिवों एवं महाविभूतियों के मूल में ही प्रेरणा शब्द है। क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है, कि वह कौन-सी शक्ति थी जिसने महात्मा बुद्ध को सुख-वैभव से परिपूर्ण जीवन छोड़ने पर मजबूर कर दिया? वह शक्ति थी आन्तरिक प्रेरणा। संक्षेप में कहूँ तो प्रेरणा ही वह कार्यप्रणाली है जो आपको अपने जीवन उद्देश्य को प्राप्त करने में मदद करता हैं। यह कुछ भी हो सकता है....आपको कही भी....किसी भी समय, किसी भी पथ पर प्रेरणा मिल सकती है। जिससे आप आपना लक्ष्य प्राप्त कर सके। यह वह वस्तु है, जो हमारे जीवन कि सोयी हुई शक्तियों को जगा देती हैं। उनमें नयी ऊर्जा का संचार कर देती है। और इस ब्लॉग का मुख्य उद्देशय भी यही है। लोगों को प्रेरित करना, सफलता का मार्ग दिखलाना।
मित्रों, महान वैज्ञानिक
अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा है-
“Try not to become a man of success but try to become a man of value.”
तात्पर्य यह है कि आज हम जिस सफलता की चाह रखते हैं और उसे पाने के लिए ‘इंटरनेशनल पर्सनैलिटी‘ की बात करते हैं, वह केवल अकूत धन और ख्याति प्राप्त करने तक ही सिमट कर रह जाती है और हम उसके आगे की नहीं सोच पाते, जबकि हमारा जीवन अन्नत है और ‘वर्तमान‘ के आगे ‘भविष्य‘ है। भूतकाल के ज्ञान और वर्तमान के पुरूषार्थ द्वारा भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। सकारात्मक विचारों की यह सामर्थ्य है कि स्वामी विवेकानंद के शब्दों में-
'अगर कोई मनुष्य गुफा में रहकर उच्च विचार करते हुए मर जाए तो वे विचार कुछ समय बाद गुफा की दीवार फाड़कर बाहर निकलेंगे और सर्वत्र छा जायेंगे तथा अंत में हमारे सारे मानव समाज को प्रभावित कर देंगे।'
आज संसार में जितने भी महान सफल व्यक्ति या महापुरूष हुए हैं, इसलिए नहीं कि वे जन्मजात से ही बड़ी प्रतिभा के धनी अथवा साधन-सम्पन्न थे, बल्कि इसलिए कि उन्होंने उक्त स्थिति ग्रहण करने के लिए एक प्रभावशाली व्यक्तित्व का निर्माण किया था। उन सभी ने अपने व्यक्तित्व का विकास कर जीवन को अनुशासित किया और उसे निश्चित दिशा एवं गति प्रदान कर वे अपने उद्देश्य तक पहुँचने में सफल हुए। ऐसे सुंदर जीवन के प्रति विश्व-विख्यात कवि
जॉन कीट्स ने कहा है-
“A thing of beauty is a joy for ever”
अतः इस प्रतिस्पर्धा के युग में सफलता प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि आप अपने व्यक्तित्व का निर्माण करें जिससे आप हर कदम पर सफलता हासिल करते रहें।
इस ब्लॉग पर 'व्यवहार कुशलता' भी सीखें
व्यवहार कुशलता से अपने भीतर छिपी हुई शक्तियों के भंडार का दोहन करने में सहायता मिलती है। अनेक व्यक्तियों के जीवन में इसे अत्यंत आश्चर्यजनक ढंग से असर करते हुए देखा गया है। इसके फलस्वरूप यह विश्वास और भी दृढ़ हो जाता है कि जो व्यक्ति स्वतंत्र रूप से उपलब्ध इस शक्ति का इस्तेमाल नहीं करता, वह उसी व्यक्ति के समान मूर्ख है, जो जानता है कि उसके पिछवाड़े में तेल मौजूद है और वह इसके दोहन के लिए कुआं खोदे बिना फाकों के साथ गुजारा करता है। वे व्यक्ति बिल्कुल यही करते हैं, जो व्यवहार कुशलता के महत्व को जानने-समझने के बावजूद इसे अपनाने से कतराते हैं।
व्यवहार कुशलता तो वह धन है, जिसके सामने अन्य सभी चीजें नगण्य हो जाती हैं? अधिकांश व्यक्ति धन-संपदा, स्वास्थ्य, शक्ति, प्रेम या उस समय मन में पली रही किसी आकांक्षा या लक्ष्य को मूर्त रूप देने की कामना रखते हैं, परंतु जो व्यवहार कुशल व्यक्ति होता है, उसे ये सबकुछ बिना मांगे ही मिल जाता है।
कठिनाईयों के बावजूद जीवन एक अद्भुत संतोष प्रदान कर सकता है। इसलिए जीवन के मूल्यों और इसके अपरिमित महत्व में विश्वास रखिए। जो विश्वास करते हैं तथा डटे रहते हैं, उनके लिए अलौकिक आनंद, शांति और उपलब्धि इसमें ही अंतर्निहित हैं। यही वह राह है जिस पर चलकर आप अपने जीवन में जो कुछ पाना चाहते हैं, सरलता से प्राप्त कर सकते हैं।
Like us : Facebook