Msin.in
Powered by Blogger

ब्राह्मण और ब्रह्मराक्षस


एक गांव में द्रोण नाम का ब्राह्मण रहता था। भिक्षा मांगकर अपनी जीविका चलाता था। एक बार किसी यजमान ने ब्राह्ममण पर दया करके उसे बैलों की जोड़ी दे दी। अच्छे भरण-पोषण से दोनों बैल खूब मोटे-तोजे हो गए। उन्हें देखकर क्रूरकर्म नाम के चोर के मन में लालच आ गया।

ब्राह्मण के घर जाते समय रास्ते में उसे लंबे दांत, लाल आंखों, तेज नाखून और उभरी हुई नाक वाला एक भयंकर आदमी मिला। भयभीत चोर ने पूछा, "तुम कौन हो?"

उसने कहा, "मैं ब्रह्मराक्षस हूं, तुम कौन हो और कहां जा रहे हो?"

चोर ने उत्तर दिया, "मैं चोर हूं और ब्राह्ममण के घर बछड़े चुराने जा रहा हूं।"

राक्षस ने कहा, "मैंने कई दिनों से कुछ नहीं खाया है।‘ चलो, आज उस ब्राह्मण को खाकर भूख मिटाऊंगा।"

रात में दोनों ब्राह्मण के घर पहुंचे। ब्राह्मण के सो जाने पर राक्षस उसे खाने के लिए जब आगे बढ़ने लगा तो चोर ने उसे रोकते हुए कहा, ‘यह सही नहीं है। पहले मैं बैलों की जोड़ी चुरा लूं फिर तुम अपना काम करना।‘

राक्षस ने कहा, "बैलों को चुराते समय यदि खटका हुआ तो ब्राह्मण जाग जाएगा फिर मैं खा नहीं पाऊंगा।" पर चोर अपनी बात पर अड़ा रहा।

दोनों के बहस से ब्राह्मण जाग गया। उसने ध्यान से दोनों की बातें सुनीं और सारी-बात समझ गया। पूरी तरह से सावधान होकर उसने अपने प्रभु को याद किया और लाठी-उठाकर दोनों को वहां से खदेड़ दिया।

शिक्षा (Moral): आपस में लड़ने से तीसरा लाभ ले लेता है।

पंचतंत्र की कहानियों का संग्रह

ये कहानियाँ भी पढ़े-
  • ब्राह्मण और ठग
  • कौवे की चालाकी
  • बड़े नाम की महिमा

Home » Panchatantra Stories

Popular

  • श्रीमद्भगवद्गीता संपूर्ण अध्याय व्याख्या सहित
  • पंचतंत्र की 27 प्रसिद्ध कहानियाँ
  • तेनालीराम की चतुराई की 27 मजेदार कहानियां
  • संपूर्ण गीता सार - आसान शब्दों में जरूर पढ़े
  • स्वामी विवेकानंद की 5 प्रेरक कहानियाँ
  • श्रेष्ठ 27 बाल कहानियाँ
  • Steve Jobs की सफलता की कहानी
  • महापुरूषों के प्रेरक प्रसंग
  • बिल गेट्स की वो 5 आदतें जिनसे वे विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बनें
  • शिव खेड़ा की 5 प्रेरणादायी कहानियाँ
  • विद्यार्थियों के लिए 3 बेहतरीन प्रेरक कहानियाँ
  • दुनिया के सबसे प्रेरक 'असफलताओं' वाले लोग!

eBooks (PDF)

  • संपूर्ण सुन्दरकाण्ड (गीताप्रेस) (PDF)
  • संपूर्ण चाणक्य नीति (PDF)
  • श्रीमद्भगवद्गीता (गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित) (PDF)
  • शिव ताण्डव स्तोत्र अर्थ सहित (PDF)
  • दुर्लभ शाबर मंत्र संग्रह (PDF)
  • श्री हनुमान बाहुक (PDF)
  • श्री दुर्गा सप्तशती (PDF)
  • श्री हनुमान चालीसा (अर्थ सहित) (PDF)
  • संपूर्ण शिव चालीसा (PDF)
  • एक योगी की आत्मकथा (PDF)
  • स्वामी विवेकानंद की प्रेरक पुस्तकें (PDF)
  • संपूर्ण ऋग्वेद (PDF)
  • संपूर्ण गरुड़ पुराण (PDF)

Important Links

  • हमारे बारे में
  • संपर्क करें

©   Privacy   Disclaimer   Sitemap