आँकड़ों के साथ भविष्य में होने वाले समारोह, कार्यक्रम आदि के विषय में बताना 'सूचना' कहलाता है। 'सूचना' के ज़रिए लोगों को भविष्य की घटनाओं से परिचित कराया जाता है। सूचना दो प्रकार की हो सकती है - सुखद एंव दुखद।
सुखद सूचना के अंतर्गत खेल, प्रतियोगिता समारोह आदि की जानकारी आती है और दुखद सूचना के अंतर्गत किसी की मृत्यु, क्रिया, संबंधी जानकारी दी जाती है।
सूचना लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- यह संक्षिप्त एंव सरल होनी चाहिए।
- एक उचित शीर्षक अवश्य दें।
- संस्था/संबंधित का नाम और शीर्षक रेखांकित होना चाहिए।
- 'सूचना' शब्द बड़े और मोटे अक्षरों में लिखा हो।
- सूचना बहुत लंबी नहीं होनी चाहिए।
- Notice एक बाॅक्स के अंदर लिखी जानी चाहिए।
- शब्द बाॅक्स को छूने नहीं चाहिए।
उदाहरण और प्रारूप (Examples and Format)
अ. ब. स. विद्यालय
सूचना
अंतर्विद्यालय हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता
दिनांक
सभी विद्यार्थियों को बड़े हर्ष के साथ यह सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय में एक अंतर्विद्यालय हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
दिनांक: ............
समय: .............
स्थान: .............
विषय: ..............
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-
क. ख. ग.
(अध्यक्ष)
हिंदी साहित्य सभा
पूर्वी दिल्ली नगर निगम
स्वामी दयानन्द, अस्पताल, शाहदरा, दिल्ली-110095
वरिष्ठ रेजीडेंट/कनिष्ठ रेजीडेंट के पद हेतु भर्ती
चिकित्सा अधीक्षक, स्वामी दयानन्द अस्पताल, दिल्ली-95 के कार्यालय में वरिष्ठ रेजीडेंट और कनिष्ठ रेजीडेंट के पद हेतु क्रमशः दिनांक 08.07.2018 एवं 10.08.2018 को प्रवेश साक्षात्कार आयोजित किया गया है। अधिक विवरण हेतु कृपया
www.mcdonline.gov.in पर लाग इन करें।
आरओ सं-04/डीपीआई/पूर्वी/2018
ह.
चिकित्सा अधीक्षक
स्वामी दयानन्द अस्पताल
More: जाने- विज्ञापन कैसे लिखते है, उसके
प्रारूप और उदाहरण के साथ
अभ्यास करें
- छात्र संघ चुनाव के लिए उम्मीदवारों के आवेदन हेतु सूचना तैयार कीजिए।
- आपका क्रिकेट किट खो गया है, उसकी सूचना देते हुए सूचना-पत्र लिखिए/तैयार कीजिए।