Msin.in
Powered by Blogger

पक्के दोस्त


kids hindi stories
एक शेर और एक चूहा दोस्त थे। दोनों के घर पास-पास थे। एक दिन शेर को एक शिकार मिला। उसने चूहे को आवाज लगाई, 'आओ दोस्त, मेरे साथ खाना खा लो।'

'तुम्हें जो खाना है खाओ, मुझे इससे ज्यादा जरूरी काम करने हैं।' बाहर से आवाज आई।

शेर को बड़ा बुरा लगा।

अगले ही दिन चूहे को शहद का एक डिब्बा मिला। वह खाने के लिए बैठा तो उसने शेर को आवाज़ लगाई, 'दोस्त, आओ मेरे साथ खाना खा लो।'

बाहर से उत्तर आया, 'मुझे नहीं खाना है, तुम्हीं खाओ अपना खाना।'

चूहे को भी बड़ा बुरा लगा। लेकिन उसने कुछ नहीं कहा। दो दिन के बाद दोनों जंगल में मिले। दोनों की दोस्ती इतनी पक्की थी कि खाने वाली बात को भुलाकर वे फिर से एक साथ खेलने लगे। बातों-बातों में दोनों को पता चला कि शेर ने जब चूहे को आवाज लगाई थी तो उसने सुना ही नहीं था। न ही चूहे ने कोई रूखा जवाब दिया था।

शेर ने भी यही बात चूहे को बताई। चूहे की आवाज न तो उसने सुनी थी, न ही कोई खराब-सा जवाब दिया था।

'जरूर कुछ गड़बड़ है।' दोनों एक साथ बोले।

'हमको पता लगाना होगा कि कौन दोनों की दोस्ती तोड़ने की कोशिश कर रहा है।‘ शेर गुस्से से दहाड़कर बोला।

'ठीक कहा, कोई तो है, जो हम दोनों को परेशान करना चाहता है।' चूहे ने कहा।

उनकी बातें छिपकर कोई सुन रहा था। तभी किसी के चुपके से भागने की आवज़ आई। दोनों ने देखा कि यह तो लोमड़ी थी, जो भाग रही थी। शेर ने दहाड़कर कहा, 'रूक जा, नही तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।' ऐसा कहकर शेर ने लपकर लोमड़ी को पकड़ लिया।

शेर ने चूहे से कहा, 'दोस्त, आज रात के खाने में, मैं एक लोमड़ी पकाने वाला हूं। रात का खाना तुम मेरे साथ खाना।'

चूहा बोला, 'जरूर आऊँगा मैं। ऐसा भोजन तो मैं छोड़ ही नहीं सकता!'

लोमड़ी घबरा गई। बेचारी माफी माँगने लगी।

शेर ने हा, ‘सौ उठक-बैठक करो और एक हज़ार बार बोलो- मैं अब किसी को तंग नहीं करूंगी।‘

लोमड़ी बेचारी क्या करती। अपनी ग़लती की सज़ा तो उसको मिलनी ही थी न । दो घंटे तक वह यही वाक्य दोहराती रही- 'अब मैं किसी को तंग नहीं करूँगी।'

शेर और चूहे की दोस्ती और पक्की हो गई। अच्छे दोस्त किसी तीसरे के कहने से अपनी दोस्ती को ख़त्म नहीं होने देते।

Kids Educational Stories



Home » Stories

Popular

  • पंचतंत्र की 27 प्रसिद्ध कहानियाँ
  • तेनालीराम की चतुराई की 27 मजेदार कहानियां
  • संपूर्ण गीता सार - आसान शब्दों में जरूर पढ़े
  • स्वामी विवेकानंद की 5 प्रेरक कहानियाँ
  • श्रेष्ठ 27 बाल कहानियाँ
  • Steve Jobs की सफलता की कहानी
  • महापुरूषों के प्रेरक प्रसंग
  • बिल गेट्स की वो 5 आदतें जिनसे वे विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बनें
  • शिव खेड़ा की 5 प्रेरणादायी कहानियाँ
  • विद्यार्थियों के लिए 3 बेहतरीन प्रेरक कहानियाँ
  • दुनिया के सबसे प्रेरक 'असफलताओं' वाले लोग!

Advertisement


eBooks (PDF)

  • संपूर्ण सुन्दरकाण्ड (गीताप्रेस) (PDF)
  • संपूर्ण चाणक्य नीति (PDF)
  • अभिज्ञान शाकुन्तलम् - कालिदास (PDF)
  • श्रीमद्भगवद्गीता (गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित) (PDF)
  • शिव ताण्डव स्तोत्र अर्थ सहित (PDF)
  • दुर्लभ शाबर मंत्र संग्रह (PDF)
  • श्री हनुमान बाहुक (PDF)
  • श्री दुर्गा सप्तशती (PDF)
  • श्री हनुमान चालीसा (अर्थ सहित) (PDF)
  • संपूर्ण शिव चालीसा (PDF)
  • एक योगी की आत्मकथा (PDF)
  • स्वामी विवेकानंद की प्रेरक पुस्तकें (PDF)
  • संपूर्ण ऋग्वेद (PDF)
  • संपूर्ण गरुड़ पुराण (PDF)
  • भगवद्गीता के सभी 18 अध्याय

Important Links

  • हमारे बारे में
  • संपर्क करें

©   Privacy   Disclaimer   Sitemap