Msin.in
Powered by Blogger

Hindi Moral Stories for Class 8 (हर छोटी-बड़ी चीज का होता है महत्व)


class 8 story
बचपन में मैं पिताजी से एक बात अक्सर सुनता था- कमीज के बटन टांकना हो, तो तलवार काम नहीं आती, सुई का ही सहारा लेना पड़ता है। हम अक्सर उस व्यक्ति को ही अधिक महत्व देते हैं, जो पद या रूतबे या सामर्थ्य में बड़ा है, जबकि एक मामूली व्यक्ति भी आपके जीवन में उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि कोई रसूखदार। यदि आपको मेरी बात का पूरी तरह यकीन नहीं हो रहा, तो एक सच्ची घटना की तरफ चलते हैं।

एक बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी के कारों की देश-विदेश में बहुत मांग थी। कंपनी ने नयी कार लांच करने का निर्णय लिया। यह काम चीफ ऑटोमोबाइल इंजीनियर को दिया गया। कुछ महीनों के बाद कार बन कर तैयार हो गयी। कार को पब्लिक के लिए लांच करने के लिए सजाया गया और करखाने से बाहर निकालने की तैयारी कर ली गयी। लेकिन यह क्या? कार बाहर निकालते समय पता चला कि कार की ऊंचाई कारखाने के मुख्य दरवाजे से लगभग एक इंच बड़ी थी। सभी लोग परेशान हो गये।

कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि क्यों नहीं दरवाजे को ऊपर से एक-दो इंच तोड़ दिया जाये और कार के निकलने के बाद फिर से बना दिया जाये। कुछ लोगों ने कहा कि कार को ऊपर से एक इंच काट कर बाहर निकाल दिया जाये और जब कार बाहर निकल जाये, तो उसे फिर से ठीक कर लांच किया जाये। कंपनी के सभी बड़े-बड़े इंजीनियर और कॉरपोरेट मैनेजर दिमाग लगा रहे थे। तभी वहां खड़े एक वाचमैन ने डरते-डरते चीफ मैनेजर से कहा, साहब, अगर इजाजत हो, तो मैं कुछ समाधान निकालने की कोशिश करूं? चीफ मैनेजर ने अनमने ढंग से उसे देखा और बोला, तुम क्या करोगे, जब इतने बड़े इंजीनियर कुछ नहीं कर पर रहे। खैर, बताओ क्या करना चाहिए?

READ MORE- Best Bhagwan Gautama Buddha Inspirational Stories

वाचमैन ने चुपचाप एक पेचकस उठाया और चारों पहियों में से थोड़ी-थोड़ी हवा निकाल दी। हवा कम हो जाने से कार की ऊंचाई लगभग दो इंच कम हो गयी। अब वाचमैन ने कहा, हुजूर, अब गाड़ी निकल जायेगी। ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट की और आराम से बाहर निकल कर आ गया। कंपनी के चीफ मैनेजर सहित सभी लोगों के चेहरे शर्म से झुक गये।

दोस्तों, क्या कभी हमने यह सोचा है कि यदि हमारे शहर में रिक्शावाला न हो, तो क्या होगा, स्वीपर न हो, मोची न हो, बुक-बाइंडर इत्यादि न हो, तो हमारी जिंदगी कितनी मुश्किल होगी। इसीलिए हमें भी उस पहिये की तरह अपने दिमाग की गर्म हवा को कम करके देखना पड़ेगा, अगर ऐसा किया गया, तो जीवन के अनेक समाधान स्वयं आपको निकलते नजर आयेंगे, क्योंकि उसके बाद आपके सामने समाधान निकालने वालों का दायरा बढ़ जायेगा, चाहे वह बड़ा हो या कोई मामूली।

Stories for Class 7, 8, 9, 10



Home » Moral Story by Class

Popular

  • श्रीमद्भगवद्गीता संपूर्ण अध्याय व्याख्या सहित
  • पंचतंत्र की 27 प्रसिद्ध कहानियाँ
  • तेनालीराम की चतुराई की 27 मजेदार कहानियां
  • संपूर्ण गीता सार - आसान शब्दों में जरूर पढ़े
  • स्वामी विवेकानंद की 5 प्रेरक कहानियाँ
  • श्रेष्ठ 27 बाल कहानियाँ
  • Steve Jobs की सफलता की कहानी
  • महापुरूषों के प्रेरक प्रसंग
  • बिल गेट्स की वो 5 आदतें जिनसे वे विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बनें
  • शिव खेड़ा की 5 प्रेरणादायी कहानियाँ
  • विद्यार्थियों के लिए 3 बेहतरीन प्रेरक कहानियाँ
  • दुनिया के सबसे प्रेरक 'असफलताओं' वाले लोग!

eBooks (PDF)

  • संपूर्ण सुन्दरकाण्ड (गीताप्रेस) (PDF)
  • संपूर्ण चाणक्य नीति (PDF)
  • श्रीमद्भगवद्गीता (गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित) (PDF)
  • शिव ताण्डव स्तोत्र अर्थ सहित (PDF)
  • दुर्लभ शाबर मंत्र संग्रह (PDF)
  • श्री हनुमान बाहुक (PDF)
  • श्री दुर्गा सप्तशती (PDF)
  • श्री हनुमान चालीसा (अर्थ सहित) (PDF)
  • संपूर्ण शिव चालीसा (PDF)
  • एक योगी की आत्मकथा (PDF)
  • स्वामी विवेकानंद की प्रेरक पुस्तकें (PDF)
  • संपूर्ण ऋग्वेद (PDF)
  • संपूर्ण गरुड़ पुराण (PDF)

Important Links

  • हमारे बारे में
  • संपर्क करें

©   Privacy   Disclaimer   Sitemap