Msin.in
Powered by Blogger

Best Hindi Moral Stories for Class 9 - सफलता किस्मत से ही नहीं मिलती


bill gates story

एक अमेरिकी विचारक ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि आप अपने जीवन में जो कुछ भी पाना चाहें, वह संभव है, यदि आप उसकी कीमत देने को तैयार हो जायें, जरूरी नहीं कि यह कीमत रूपये में हो, आपकी चाहत की कीमत आपका परिश्रम, धैर्य, योजना या कुछ और भी हो सकता है। इसे समझने के लिए हम एक सच्ची कहानी का रूख करते हैं।


एक बार अमेरिका की एक आइटी कंपनी के संस्थापक को एक कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कॉलेज से सभागार में जब वह व्यक्ति आया, तो छोत्रों ने देर तक ताली बजा कर उसका अभिवादन किया। थोड़ी देर बाद प्रश्न-उत्तर का सत्र शुरू हुआ। एक छात्र ने कहा-सर, हम अक्सर बहुत कोशिश करते हैं, फिर भी सफलता नहीं मिलती, शायद हमारा भाग्य आपके जैसा नहीं है। दूसरे छात्र ने भी यही बात कही। छात्रों के प्रश्न सुन कर वह व्यक्ति चुपचाप खड़ा मुस्कराता रहा।

उस व्यक्ति ने छात्रों से कहा, आप से पांच रहस्य शेयर करना चाहता हूं, जिसने मुझे सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाया। अब हाल में बिल्कुल शांति थी।

उस व्यक्ति ने कहा, पहला,  मुझे निरंतर नया सीखने की भूख रहती है, जिस कारण मैं हमेशा उत्सुकता में रहता हूं और कुछ नया खोजता रहता हूं।

दूसरा,  मैं हमेशा पढ़ने की कोशिश करता हूं, यहां तक कि रद्दी कागज पर लिखी बात भी। मेरे माता-पिता मुझे किताबी कीड़ा समझने लगे थे और खाने के समय मेरे पढ़ने पर रोक लगा दी गयी थी।

तीसरा,  मैं हमेशा दूसरों को अपनी सफलता का श्रेय देता हूं, अगर कोई मुझसे पूछे कि मेरा सबसे अच्छा बिजनेस निणर्य क्या था, तो मैं कहता हूं कि सही लोगों का चुनाव करना।

READ MORE- Steve Jobs की biography और सफलता की कहानी

चौथा,  मुझे सदैव अपने निर्णय पर पूरा भरोसा रहता है, यदि कोई निर्णय बहुत सही नहीं भी रहा, तो भी मैं और अधिक प्रयास कर उसे सही साबित करने की कोशिश करता था, जिससे अक्सर मुझे सफलता मिली।

यह कह कर वह व्यक्ति चुप हो गया। तभी झुंड से आवाज आयी, और पांचवा? वह व्यक्ति मुस्कराया और बोला,

पंचवा  वही, जो आप अभी कर रहे थे, उस पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर मेरी बात ध्यान से सुन रहे हैं।

वह व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स थे।

Moral: हम अक्सर किसी की सफलता को उसकी किस्मत से जोड़ कर देख लेते हैं, लेकिन सफलता जितनी बड़ी होती है, तपस्या भी उतनी ही गहरी होती है।
Moral Stories for Class 3, 4, 5 ...


If you like- Hindi Moral Stories for Class 9 then, please comment.


Home » Moral Story by Class

Popular

  • पंचतंत्र की 27 प्रसिद्ध कहानियाँ
  • तेनालीराम की चतुराई की 27 मजेदार कहानियां
  • संपूर्ण गीता सार - आसान शब्दों में जरूर पढ़े
  • स्वामी विवेकानंद की 5 प्रेरक कहानियाँ
  • श्रेष्ठ 27 बाल कहानियाँ
  • Steve Jobs की सफलता की कहानी
  • महापुरूषों के प्रेरक प्रसंग
  • बिल गेट्स की वो 5 आदतें जिनसे वे विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बनें
  • शिव खेड़ा की 5 प्रेरणादायी कहानियाँ
  • विद्यार्थियों के लिए 3 बेहतरीन प्रेरक कहानियाँ
  • दुनिया के सबसे प्रेरक 'असफलताओं' वाले लोग!

Advertisement


eBooks (PDF)

  • संपूर्ण सुन्दरकाण्ड (गीताप्रेस) (PDF)
  • संपूर्ण चाणक्य नीति (PDF)
  • अभिज्ञान शाकुन्तलम् - कालिदास (PDF)
  • श्रीमद्भगवद्गीता (गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित) (PDF)
  • शिव ताण्डव स्तोत्र अर्थ सहित (PDF)
  • दुर्लभ शाबर मंत्र संग्रह (PDF)
  • श्री हनुमान बाहुक (PDF)
  • श्री दुर्गा सप्तशती (PDF)
  • श्री हनुमान चालीसा (अर्थ सहित) (PDF)
  • संपूर्ण शिव चालीसा (PDF)
  • एक योगी की आत्मकथा (PDF)
  • स्वामी विवेकानंद की प्रेरक पुस्तकें (PDF)
  • संपूर्ण ऋग्वेद (PDF)
  • संपूर्ण गरुड़ पुराण (PDF)
  • भगवद्गीता के सभी 18 अध्याय

Important Links

  • हमारे बारे में
  • संपर्क करें

©   Privacy   Disclaimer   Sitemap