सफलता एक अहसास है, जिसे महसूस किया जा सकता है, लेकिन उसे मापा नहीं जा सकता। इसका सीधा संबंध मन की शांति से हैं। दरअसल, सफलता और संतोष दोनों साथ-साथ चलते हैं। संतोष हमारे अंदर की वस्तु है, बाह् नहीं है। यदि हम अपने कार्य की सम्पन्नता (Motivational Poems in Hindi About Success) से पूर्णतः संतुष्ट हैं तो यह हमारी सफलता है, भले ही लोग बाहरी रूप से हमें उतना सफल न मानें। सकारात्मक दृष्टिी से संतुष्ट व्यक्ति को सादगी अधिक प्रिय लगती है और वह अपनी सफलता का बखान करना पसंद नहीं करता, क्योंकि सफल व्यक्ति की खूबियां स्वतः ही दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं।
नीचे कुछ सफलता से जुड़ी कविताएँ प्रस्तुत कि जा रही है, आशा है आपको ये कविताएँ प्रेरणादायी लगेगी। अगर आप प्रेरक कोट्स पढ़ना चाहते हैं तो, हमारे इस प्रेरक सुविचारों के संग्रह (great hindi quotations) को जरूर पढ़े।
सपनों में रख आस्था
कवि - प्रवेश कुमार “पीके”
चलना हमारा काम है
कवि - शिवमंगल सिंह 'सुमन'
हिमालय!
कवि - सोहनलाल द्विवेदी
कोशिश कर