Msin.in
Powered by Blogger

युद्ध


छोटे बच्चों की कहानियां
एक बार एक भालू और एक कठफोड़वे के बीच लड़ाई हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि उन्होंने युद्ध का ऐलान कर दिया। सारे जानवर भालू की तरफ़ थे और सारे पक्षी और कीड़े-मकोड़े कठफोड़वे की तरफ़।

कठफोड़वे ने अपने एक गुप्तचर मच्छर को जानवरों के पास भेजा, चुपके से यह पता लगाने के लिए कि वहाँ क्या चल रहा है। मच्छर छिपकर जानवरों की बातें सुनने लगा।

जानवरों के दल की सरदार लोमड़ी थी। वह अपने साथियों को समझा रही थी-


'मेरी लाल पूँछ तुम सबको दूर से ही नज़र आ जाती है। इसीलिए मैं तुम्हें संकेत देने के लिए अपनी पूँछ का इस्तेमाल करूँगी। जब मैं अपनी पूँछ को हवा में सीधा खड़ा करूँ तो समझना कि रास्ता साफ़ है और आगे बढ़ते रहना। और अगर मैं पूँछ को हिलाऊँ तो समझ लेना कि ख़तरा है और हम पूरी तरह घिर चुके हैं। ऐसी स्थिति में तुम हथियार डाल देना और हार मान लेना।' सब जानवरों ने एक साथ कहा, 'ठीक है।'

मच्छर ये ख़बर लेकर वापिस अपने साथियों के पास पहुँचा। उसने सबको लोमड़ी की योजना बताई। फिर सब कीड़ों और पक्षियों ने एक और योजना बनाई।

अगले दिन सुबह युद्ध शुरू हुआ। जानवर चीख़ते-चिंघाड़ते हुए आगे बढ़ रहे थे और कीड़े अपने पेखों से ज़ ऽ ऽ ऽ की तेज़ आवाज़ निकाल रहे थे। पक्षियों के शोर से पूरा आकाश गूँज रहा था।

लोमड़ी सबसे आगे आई। सब जानवर उनकी पूँछ देख रहे थे। पूँछ खड़ी हुई थी और जानवर आगे बढ़ते जा रहे थे।

जब लोमड़ी थोड़ी आगे निकल गई तो कठफोड़वे ने एक ततैया को उसके पास भेजा। ततैया ने लोमड़ी की पूँछ पर डंक मारना शुरू कर दिया। लोमड़ी को बहुत दर्द हो रहा था। लेकिन वह अपनी पूँछ को सीधा रखने की पूरी कोशिश कर रही थी। अपने साथियों को संकेत देने के लिए उसे ऐसा करना पड़ा।

आखि़रकार ये दर्द उससे सहन नहीं हुआ और उसने पूँछ हिलाई, ततैया को भगाने के लिए। जानवरों ने दूर से देखा कि लोमड़ी पूँछ हिला रही है। उन्होंने सोचा कि ख़तरा है और हार मानकर वापिस लौट गए। लोमड़ी बेचारी दुश्मनों के बीच अकेली पड़ गई। चारों तरफ़ से दुश्मनों को आता देख वह भी घबराकर भागी।

इस तरह अपनी बुद्धीमानी से छोटे-छोटे पक्षियों और कीड़ों ने बड़-बड़े जानवरों को हरा दिया।

छोटे बच्चों की बाल कहानियां



Popular

  • श्रीमद्भगवद्गीता संपूर्ण अध्याय व्याख्या सहित
  • पंचतंत्र की 27 प्रसिद्ध कहानियाँ
  • तेनालीराम की चतुराई की 27 मजेदार कहानियां
  • संपूर्ण गीता सार - आसान शब्दों में जरूर पढ़े
  • स्वामी विवेकानंद की 5 प्रेरक कहानियाँ
  • श्रेष्ठ 27 बाल कहानियाँ
  • Steve Jobs की सफलता की कहानी
  • महापुरूषों के प्रेरक प्रसंग
  • बिल गेट्स की वो 5 आदतें जिनसे वे विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बनें
  • शिव खेड़ा की 5 प्रेरणादायी कहानियाँ
  • विद्यार्थियों के लिए 3 बेहतरीन प्रेरक कहानियाँ
  • दुनिया के सबसे प्रेरक 'असफलताओं' वाले लोग!

eBooks (PDF)

  • संपूर्ण सुन्दरकाण्ड (गीताप्रेस) (PDF)
  • संपूर्ण चाणक्य नीति (PDF)
  • श्रीमद्भगवद्गीता (गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित) (PDF)
  • शिव ताण्डव स्तोत्र अर्थ सहित (PDF)
  • दुर्लभ शाबर मंत्र संग्रह (PDF)
  • श्री हनुमान बाहुक (PDF)
  • श्री दुर्गा सप्तशती (PDF)
  • श्री हनुमान चालीसा (अर्थ सहित) (PDF)
  • संपूर्ण शिव चालीसा (PDF)
  • एक योगी की आत्मकथा (PDF)
  • स्वामी विवेकानंद की प्रेरक पुस्तकें (PDF)
  • संपूर्ण ऋग्वेद (PDF)
  • संपूर्ण गरुड़ पुराण (PDF)

Important Links

  • हमारे बारे में
  • संपर्क करें

©   Privacy   Disclaimer   Sitemap