Msin.in
Powered by Blogger

बलिदान महान आदर्श है | अमर क्रांतिकारियों के जीवन प्रसंग


ram prasad bismil prerak prasang
राम प्रसाद बिस्मिल से जूड़ा एक प्रेरक प्रसंग: फाँसी के मात्र दो दिन पूर्व की बात है। राम प्रसाद बिस्मिल की माँ अपने लाड़ले के अन्तिम दर्शन के लिए जेल आयी हैं। सहसा माँ को देखकर बिस्मिल की आँखों में आँसू आ गए। मानस में अतीत की अनेक सुखद स्मृतियाँ साकार होने लगीं। फिर पुत्र की आँखों में झर-झर आँसू टपक पड़े। माँ ने देखा और बोल उठी - "मैं तो समझती थी, तुमने अपने पर विजय पायी है, किन्तु यहाँ तो तुम्हारी कुछ और ही दशा है। जीवन-पर्यन्त देश के लिए आँसू बहाकर अब अन्तिम समय तुम मेरे लिए रोने बैठे हो? इस कायरता से अब क्या होगा? तुम्हें वीर की भांति हँसते हुए प्राण देते देखकर मैं अपने आप को धन्य समझूँगी। मुझे गर्व है कि इस गए-बीते जमाने में मेरा पुत्र देश के लिए स्वयं को बलिवेदी पर न्यौछावर कर रहा है। मेरा काम तुम्हें पालकर बड़ा करना था, उसके बाद तुम देश की चीज थे और उसी के काम आ गए। मुझे तनिक भी दुःख नहीं।"


अपने आँसुओं पर अंकुश लगाते हुए बिस्मिल ने कहा- "माँ! तुम तो मेरे दिल को भली-भाँति जानती हो। मुझे अपनी मृत्यु पर तनिक भी दुःख नहीं है। आपको मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मैं अपनी मृत्यु पर बहुत सन्तुष्ट हूं और फाँसी के तख्ते की ओर जाते हुए उन्होंने यह शब्द कहे-

''मालिक तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे।
बकी न मैं रहुँ न मेरी आरजू रहे।
जब तक कि तन में जान, रंगों में लहू रहे।
तेरा ही जिक्र या तेरी जुस्तजू रहे।।"


फिर-'वंदे मातरम्, भारत माता की जय'

के बाद -

'विश्वानिदेव सवितर्दुरितानि परसुव यदभद्रं तं न असुव' का उच्चारण करते-करते फाँसी पर झूल गए।

प्रेरक प्रसंग - शहीद भगत सिंह


bhagat singh prerak prasang
भगतसिंह को फाँसी की सजा हुई है। फाँसी से एकदिन पहले प्राणनाथ मेहता ने उन्हें एक पुस्तक दी 'लेनिन की जीवनी'। पुस्तक पढ़ने में वे इस तरह तल्लीन हो गए कि सुधि नहीं रही कि उन्हें आज फाँसी लगनी है। जल्लाद उन्हें लेने जेल की कोठरी में आ गए। अभी एक पृष्ठ पढ़ना शेष रह गया था। उनकी दृष्टि पुस्तक के उसी आखिरी पृष्ठ पर थी कि जल्लाद ने चलने को कहा। भगतसिंह हाथ उठाकर बाले, 'ठहरो, एक बड़े क्रान्किारी की दूसरी बड़े क्रान्किारी से मुलकात हो रही है।' जल्लाद वहीं ठिठक गए। भगतसिंह ने पुस्तक समाप्त की, उसे सोल्लास छत की ओर उछाला फिर दोनों हाथों से थामकर फर्श पर रखा और कहा, चलो' और वे मसत भरे कदमों से फाँसी के तख्त की ओर बढ़ने लगे। उनके दृढ़ कदमों को जल्लाद निहारते रहे।

23 मार्च, 1931 की संध्या। सात बज रहे हैं। फाँसी के तख्त की ओर तीन नवयुवक बढ़ रहे हैं। फाँसी की काली वर्दी पहना दी गयी है। बीच में भगतसिंह चल रहे हैं, सुखदेव उनकी बायीं ओर और राजगुरू दायीं ओर चल रहे हैं। भगतसिंह ने अपनी दाई भुजा राजगुरू की बाई भुजा में तथा बाई भुजा सुखदेव की दाई भुजा में डाल दी। तीनों ने नारे लगाए-इन्कलाब जिन्दाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद। फिर गीत गाए-

'दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उलफत
मेरी मिट्टी से भी खुश्बू-ए-वतन आएगी।'


और देखते-देखते फाँसी पर झूल गए।

  • महान क्रान्तिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, रानी लक्ष्मीबाई और जीजाबाई की जीवनी

प्रेरक प्रसंग - वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद


chandrashekhar azad prerak prasang
यह प्रसंग उस समय का है जब क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए संघर्षरत थे और अंग्रेजी शासन गिरफ्तार करने के लिए उनके पीछे लगा था।

एक भारी वर्षा वाली रात को अंग्रेजों से बचने के लिए चंद्रशेखकर आज़ाद ने एक अनजान घर का दरवाजा खटखटाया और बस एक रात के लिए शरण देने का आग्रह किया। उस घर में एक वृद्ध विधवा महिला अपनी बेटी के साथ रहती थी। शरीर से मजबूत हट्टे-कट्टे आज़ाद को चोर-डकैत जानकर पहले तो वृद्ध महिला ने उन्हें आश्रय देने से मना कर दिया परन्तु जब उन्होंने अपना पूरा परिचय उसे बताया तो महिला ने सम्मान के साथ घर में ठहरने की इजाजत दे दी।

थोड़ी देर बातचीत के बाद चंद्रशेखर आज़ाद को एहसास हुआ कि पैसे की तंगी के कारण इस बूढ़ी माँ की बेटी का विवाह नहीं हो पा रहा है। आज़ाद ने वृद्ध महिला से कहा - "मेरे सिर पर अंग्रेजी सरकार ने 5000 रुपए का इनाम रखा है, आप पुलिस तक मेरे यहां होने की सूचना पहुंचा कर 5000 रुपए का इनाम प्राप्त कर सकती है, इससे आपकी बेटी का रुका हुआ विवाह भी हो जायेगा।"

आज़ाद की यह बात सुनकर वृद्ध महिला के आँखों में आँसू आ गए और उसने आज़ाद से कहा - "भैया! तुम इस देश को गुलामी से मुक्त कराने के लिए अपना जीवन दाव पर लगाये फिरते हो और न जाने मेरी बेटी जैसी कितनी लड़कियों की आबरू तुम्हारे भरोसे है। मैं ऐसा विश्वासघात से भरा कार्य कभी नहीं करूंगी।" ऐसा कहते हुए वृद्ध महिला ने आज़ाद के एक हाथ में रक्षा-सूत्र बांधकर मरते दम तक इस देश की सेवा का वचन लिया।

जब सुबह वृद्ध महिला उठी तब तक आज़ाद घर छोड़ चुके थे और उन्होंने उसके तकिये के समीप 5000 रुपये एक कागज में लपेटकर रख दिये थे। जब महिला ने कागज से रुपये निकाले, तब उसने देखा कि उस कागज के अंदर लिखा था - अपनी प्यारी बहन की शादी के लिए एक छोटी सी भेंट- आज़ाद।

चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन से जुड़ा एक और प्रसंग -

यह घटना उन दिनों की है जब चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, सुखदेव और बटुकेश्वर दत्त अंग्रेजों के विरुद्ध किसी योजना पर कार्य करने के लिए एक साथ इलाहाबाद में रह रहे थे। एक दिन की बात है, सुखदेव बाजार से एक कैलेंडर लेकर आये, जिस पर एक खूबसूरत अदाकारा की मनमोहक तस्वीर छपी हुई थी। सुखदेव को यह कैलेंडर पसंद आया और उन्होंने उसे कमरे के अंदर की दीवार पर टांग दिया और फिर किसी कार्य के लिए बाहर चले गये।

सुखदेव के जाने के पश्चात आज़ाद जी वहां पहुंचे और ज्यों ही उनकी नजर दीवार पर टंगे कैलेंडर पर गई त्यों ही उनकी भौहें तन गई। आज़ाद के क्रोध को देखकर अन्य क्रांतिकारी साथी थोड़ा डर गये; क्योंकि वे सभी आज़ाद जी के स्वभाव से अवगत थे। आज़ाद जी ने किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन दीवार पर लगे कैलेंडर को तुरंत नीचे उतारा एवं फाड़कर फेंक दिया।

कुछ समय के पश्चात सुखदेव लौट आये। जब उनकी नजर दीवार पर गई, तो वहां कैलेंडर को टंगा न देख कर उसे वे इधर-उधर खोजने लगे। थोड़ी ही देर बाद जब उनकी नजर कैलेंडर के बचे हुये टुकड़ों पर पड़ी तब वे भी गुस्से से लाल-पीले हो गये। सुखदेव भी गरम स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने गुस्से में सबसे पूछा की उनके कैलेंडर यह हाल किसने किया है?

आज़ाद जी ने कहा - "हमने किया है।"

सुखदेव थोड़ा हिचकिचाये लेकिन आज़ाद जी का सम्मान करते थे, इसलिए उनके सामने क्या बोलते सो धीरे से बोले कि तस्वीर तो अच्छी थी।

आज़ाद जी ने कहा - "यहां ऐसी ध्यान भटकाने वाली तस्वीर का क्या काम?"

उन्होंने आगे सुखदेव को समझा दिया कि हम जिस कार्य में लगे हुये है, ऐसी कोई भी तस्वीर या वस्तु हमारे इस कार्य से ध्यान भटका सकती है।

Home » Prasang

Popular

  • श्रीमद्भगवद्गीता संपूर्ण अध्याय व्याख्या सहित
  • पंचतंत्र की 27 प्रसिद्ध कहानियाँ
  • तेनालीराम की चतुराई की 27 मजेदार कहानियां
  • संपूर्ण गीता सार - आसान शब्दों में जरूर पढ़े
  • स्वामी विवेकानंद की 5 प्रेरक कहानियाँ
  • श्रेष्ठ 27 बाल कहानियाँ
  • Steve Jobs की सफलता की कहानी
  • महापुरूषों के प्रेरक प्रसंग
  • बिल गेट्स की वो 5 आदतें जिनसे वे विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बनें
  • शिव खेड़ा की 5 प्रेरणादायी कहानियाँ
  • विद्यार्थियों के लिए 3 बेहतरीन प्रेरक कहानियाँ
  • दुनिया के सबसे प्रेरक 'असफलताओं' वाले लोग!

eBooks (PDF)

  • संपूर्ण सुन्दरकाण्ड (गीताप्रेस) (PDF)
  • संपूर्ण चाणक्य नीति (PDF)
  • श्रीमद्भगवद्गीता (गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित) (PDF)
  • शिव ताण्डव स्तोत्र अर्थ सहित (PDF)
  • दुर्लभ शाबर मंत्र संग्रह (PDF)
  • श्री हनुमान बाहुक (PDF)
  • श्री दुर्गा सप्तशती (PDF)
  • श्री हनुमान चालीसा (अर्थ सहित) (PDF)
  • संपूर्ण शिव चालीसा (PDF)
  • एक योगी की आत्मकथा (PDF)
  • स्वामी विवेकानंद की प्रेरक पुस्तकें (PDF)
  • संपूर्ण ऋग्वेद (PDF)
  • संपूर्ण गरुड़ पुराण (PDF)
  • कबीर के दोहे अर्थ सहित (PDF)
  • रहीम के दोहे अर्थ सहित (PDF)
  • रैदास के पद अर्थ सहित (PDF)

Important Links

  • हमारे बारे में
  • संपर्क करें

©   Privacy   Disclaimer   Sitemap