Msin.in
Powered by Blogger

भाषण का प्रभाव


Madan Mohan Malaviya Prerak Prasangकालाकांकर के राजकुमार श्री सुरेश सिंह का मालवीय जी के सन्दर्भ में संस्मरण प्रेरणादायक है।

उनके ही शब्दों में - 'कैम्बलपुर में शाम को एक सभा का आयोजन किया गया। उस दिन मालवीय जी बोलने के लिए जैसे ही उठे, दर्शकों में से एक वृद्ध मुसलमान सज्जन खड़े होकर बोले, ‘मालवीय साहब, आपसे मेरी एक दरख्वास्त है।' 'कहिये'- मालवीय जी ने नम्रता से कहा। 'क्या आप मुसलमान भाई की एक दरख्वास्त कबूल करेंगे?' वृद्ध सज्जन ने फिर प्रश्न किया। 'क्यों नहीं, आप बतलाइए तो सही‘


‘तो फिर एक मुसलमान भाई यह अर्ज करता है कि आज आप यहाँ तकरीर न करें।' वृद्ध मुसलमान ने कहा।

सभा में सनसनी फैल गयी। हम लोग भी आवाक् रह गये। सहसा मालवीय जी की गम्भीर वाणी गूँज उठी। वे बोले, 'भाईयों! आज मैं आप को खितमत में बहुत जरूरी बात करने आया था, लेकिन हमारे एक मुसलमान भाई का हुक्म है कि मैं आपसे कुछ अर्ज न करूँ। मैं नहीं जानता कि किस वजह से हमारे ऊपर इन्होंने पाबन्दी लगा दी है, लेकिन उनका हुक्म तो मानना ही है। अगर हिन्दू लोग मुसलमान भाईयों का हुक्म नहीं मानेंगे, तो हिन्दुओं का कहना मुसलमान कैसे मानेंगे? और जब तक हिन्दू का मुसलमान से प्रेम नहीं रहेगा, तब तक भाइयों में मेल नहीं होगा। हम लोग स्वराज्य कैसे पा सकते हैं? हम अपने देश की आजादी कैसे हासिल कर सकते हैं?'



मुसलमान सज्जन फिर खड़े होकर मालवीय जी को बोलने से रोकना ही चाहते थे कि मालवीय जी ने उन्हें बैठने का इशारा करते हुए कहा, ''आप ही की बात कर रहा हूँ।' हाँ भाईयों, एक मुसलमान तो भारत माता की दो आँख हैं। मुसलमान छोटे भाई हैं और हिन्दु बड़े। छोटा भाई यदि कोई बात गलत भी कहता है और जिद करता है, तो बड़ा भाई उसको मान लेता है। उसी में उसका बड़प्पन है और यही हर एक परिवार में होता है। बिना इसके एकता नहीं और बिना हिन्दु-मुस्लिम एकता के, बिना भाई-भाई के प्रेम के, आज़ादी कैसे मिल सकती है। मुसलमान सज्जन फिर खड़े हुए, लेकिन मालवीय जी ने फिर उसी तरह बैठने का इशरा करके कहा, 'आप ही की बात कह रहा हूं।' और हिन्दु-मुस्लिम एकता पर फिर उनका भाषण चलने लगा। उस दिन मालवीय जी सवा घण्टे बोले। हिन्दु-मुस्लिम एकता पर उनका अपूर्व व्याख्यान था।

प्रेरक लधु कहानियों का संग्रह




Popular

  • श्रीमद्भगवद्गीता संपूर्ण अध्याय व्याख्या सहित
  • पंचतंत्र की 27 प्रसिद्ध कहानियाँ
  • तेनालीराम की चतुराई की 27 मजेदार कहानियां
  • संपूर्ण गीता सार - आसान शब्दों में जरूर पढ़े
  • स्वामी विवेकानंद की 5 प्रेरक कहानियाँ
  • श्रेष्ठ 27 बाल कहानियाँ
  • Steve Jobs की सफलता की कहानी
  • महापुरूषों के प्रेरक प्रसंग
  • बिल गेट्स की वो 5 आदतें जिनसे वे विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बनें
  • शिव खेड़ा की 5 प्रेरणादायी कहानियाँ
  • विद्यार्थियों के लिए 3 बेहतरीन प्रेरक कहानियाँ
  • दुनिया के सबसे प्रेरक 'असफलताओं' वाले लोग!

eBooks (PDF)

  • संपूर्ण सुन्दरकाण्ड (गीताप्रेस) (PDF)
  • संपूर्ण चाणक्य नीति (PDF)
  • श्रीमद्भगवद्गीता (गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित) (PDF)
  • शिव ताण्डव स्तोत्र अर्थ सहित (PDF)
  • दुर्लभ शाबर मंत्र संग्रह (PDF)
  • श्री हनुमान बाहुक (PDF)
  • श्री दुर्गा सप्तशती (PDF)
  • श्री हनुमान चालीसा (अर्थ सहित) (PDF)
  • संपूर्ण शिव चालीसा (PDF)
  • एक योगी की आत्मकथा (PDF)
  • स्वामी विवेकानंद की प्रेरक पुस्तकें (PDF)
  • संपूर्ण ऋग्वेद (PDF)
  • संपूर्ण गरुड़ पुराण (PDF)

Important Links

  • हमारे बारे में
  • संपर्क करें

©   Privacy   Disclaimer   Sitemap